गेंद से छेड़छाड़ के आरोप के बाद श्रीलंकाई कप्तान चाँदीमल को आईसीसी ने दी सज़ा

दिनेश चाँदीमल| Reuters

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल को एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध झेलना पड़ेगा | इस टेस्ट मैच के बाद हुई सुनवाई में टीम प्रबंधन और मैच अधिकारियों द्वारा वीडियो और साक्ष्य पेश किये गए |

वीडियो में चांदीमल को अपनी जेब में रखी मिंट के इस्तेमाल से बाल टेंपरिंग करते नज़र आये| श्रीलंकाई कप्तान ने स्वीकारा की उन्होंने मुंह में कुछ डाला था, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया के वह क्या था|

फुटेज देखने के बाद अंपायरों ने कहा कि चांडीमल ने बॉल की स्थिति बदलने के लिए ऐसा किया| उन पर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया गया| ये सब तब हुआ, जब टीम को मैदान पर उतरने में महज 10 मिनट बाकी थे| अंपायर अलीम डार और इयान गुल्ड ने बॉल बदल दी और वेस्टइंडीज को पांच पेनल्टी रन दे दिए|

इससे नाराज श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया| वे मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से बात करते रहे| टीम मैनेजमेंट ने कोलंबो में श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड से भी फोन पर भी बात की| दो घंटे बाद सभी खिलाड़ी मैदान पर आ गए|

 
 

By Akshit vedyan - 20 Jun, 2018

    Share Via