अंबाती रायुडू को इंग्लैंड दौरे से बाहर किये जाने के फैसले पर एचसीए सेक्रेटरी ने उठाये सवाल

अंबाती रायुडू | Getty

यो-यो टेस्ट में असफल रहे अंबाती रायुडू को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया हैं, जिसके बाद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के सेक्रेटरी टी शेषनारायण ने इस पर अपनी नाराज़गी जताई हैं |

15 जून को बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट अकादमी में आयोजित किये गए यो-यो फिटनेस टेस्ट में हैदराबाद के रायुडू सफल नहीं हो पाए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था | जिसके बाद शेषनारायण ने इस फैसले को कठोर और लापरवाही भरा बताते हुए, इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाये हैं |

हाल ही में सम्पन हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रायडू ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेलते हुए कुछ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था | यहाँ तक की उनकी टीम इस साल खिताब जीतने में भी सफल रही थी और दाएं हाथ के बल्लेबाज ने फाइनल मुकाबले में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी |  

आईपीएल के 11वें सीजन में रायडू ने 16 मैचों में 602 रन बनाए थे और साथ ही वे सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे | ऐसे में उनका अचानक अनफिट होकर टीम इंडिया से बाहर हो जाना निश्चित रूप से फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा | 

Deccan Chronicle को दिए बयान में शेषनारायण ने कहा हैं कि, “ये बहुत ही लापरवाही भरा फैसला लग रहा है | जिस खिलाड़ी ने आईपीएल के इस सीजन में लगभग सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और घरेलू क्रिकेट सीजन में भी 50 मैच खेले हैं और अब वो खिलाड़ी किसी ओवररेटेड फिटनेस टेस्ट में अनफिट साबित हो गया | और एक अनफिट खिलाड़ी इतने ज्यादा रन कैसे बना सकता है? ये फैसला काफी कठोर है और एचसीए अपने खिलाड़ियों और उनके अधिकारों के साथ हमेशा ही खड़ा रहेगा |"

साथ ही उन्होंने परीक्षण की प्रक्रिया पर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि, “हम जानते हैं कि पर्दे के पीछे क्या हो रहा है और लोग बीसीसीआई की इस स्थिति का कुछ ज्यादा ही फायदा उठा रहे हैं और साथ ही फैसलों को भी बदल रहे हैं | हम टेस्ट की प्रक्रिया में पारदर्शी बनाए रखने और इसे सार्वजनिक डोमेन में जारी करने की मांग करते हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 19 Jun, 2018

    Share Via