भारतीय महिला क्रिकेट टीम में पैदा हो रहा है असंतोष का माहौल

 भारतीय महिला क्रिकेट टीम | Getty

कोच तुषार अरोथ के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम में असंतोष का माहौल पैदा हो रहा है, जिसका एक कारण कुछ युवा खिलाड़ियों दवारा लगाए गए मैदान पर लिए निर्णयों में अत्यधिक हस्तक्षेप का आरोप हो सकता हैं |

बुधवार को महिला टीम के कुछ प्रतिनिधियों ने बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर उनसे अनुरोध किया हैं कि अरोथ का रवैया उन्हें निर्णय लेने की स्वतंत्रता नहीं दे रहा हैं |

बीसीसीआई के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया हैं कि, "ये मामला हाथ से बाहर चला गया है और यही कारण है कि कुछ खिलाड़ियों ने हमसे संपर्क किया हैं | हम देखेंगे कि इस मामले में क्या किया जा सकता है, क्योंकि कुछ गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं | खिलाड़ियों ने महिलाओं की वरिष्ठ चयन समिति से भी संपर्क किया था, जिन्होंने बुधवार को बीसीसीआई के अधिकारियों से मुलाकात की थी | खिलाड़ी और चयनकर्ता नहीं चाहते हैं कि अरोथ भारतीय महिला टीम के कोच के रूप में बने रहें |"

पिछले हफ्ते भारतीय महिला टीम को एशिया कप में बांग्लादेश के हाथो हार का सामना करना पड़ा था, जो कि पहली बार इस खिताब को हासिल करने में नाकाम रही थी | 

तुषार अरोठे और मिथली राज | Reuters

बीसीसीआई के सूत्रों ने ये भी बताया हैं कि खिलाडी इस बात से नाखुश हैं कि कोच कठोर थे और कप्तान हरमनप्रीत कौर को टीम के अंतिम चयन में कुछ भी कहने का मौका भी नहीं दिया गया था | गेंदबाजों को अरोथ के निर्देशों के अनुसार गेंदबाजी करने के निर्देश दिए जाने के तुरंत बाद स्थिति और गंभीर हो गई, जिसमे खिलाड़ियों ने कहा हैं कि इसमें उन्हें भ्रम हो रहा था | 

भारतीय महिला टीम को श्रीलंका के लिए उड़ान भरने से पहले 15 से 25 जून तक बेंगलुरु में शिविर में शामिल होना हैं | हालांकि, बीसीसीआई के अधिकारियों ने खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों को सूचित किया है कि उन्हें बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कारों के बाद एक हफ्ते के आराम के लिए घर जाना चाहिए |

बीसीसीआई और प्रशासकों की समिति (कोए) ने महसूस किया हैं कि खिलाड़ियों को एक-के-बाद-एक शिविरों में शामिल करने की बजाय इस समय आराम देने की जरूरत है | इस बीच बीसीसीआई को अरोथ मुद्दे से निपटने का समय भी मिल जायेगा |

 
 

By Pooja Soni - 14 Jun, 2018

    Share Via