एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने अपने इंटीरियर डिजाइन फर्म की शुरुआत की

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी सिंह धोनी और अपनी तीन साल की प्यारी सी बेटी ज़ीवा के साथ वर्तमान में अपने शानदार रांची के घर में रह रहे हैं, जो कि 7-एकड़ की विशाल जमीन में फैला हुआ हैं | 

उनका ये घर क्रीम, पीले और भूरे रंग के सॉफ्ट शेड्स के साथ ही लकड़ी और संगमरमर की स्मार्ट फर्निशिंग के साथ डिजाइन किया गया हैं | उनके इस नए फर्महाउस का इंटीरियर डिजाइन किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी साक्षी ने ही किया हैं | अपने रांची स्तिथ घर को पूरी तरह से तैयार करने के बाद इंटीरियर डिजाइन के अपने कौशल को आगे बढ़ाने के लिए साक्षी ने नई दिल्ली से बाहर एक इंटीरियर डिजाइन फर्म 'इंस्टा डेकोर इंडिया' लॉन्च किया हैं | 

साक्षी ने एक साल के अंदर ही इंस्टा डेकोर इंडिया की सफलता को हासिल भी कर लिया हैं | क्योकि फर्म पहले से ही सोनल और विमल अंबानी, देवांशी और आरपी सिंह, देवल और राहुल पटेल, भद्रेश शाह जैसे ग्राहकों दवारा शुरू किया जा चुका हैं | 

एमएस धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी के साथ ही एनाक्षी बक्शी और रोहन बक्षी के नेतृत्व में इंस्टा डेकोर इंडिया में लक्जरी इंटीरियर डिजाइन की सेवाएं प्रदान करता हैं | डिज़ाइन स्टूडियो में लचीली लक्जरी के विशिष्ट स्थान में स्वयं के लिए एक यूएसपी भी बनाया गया हैं | इंस्टा डेकोर स्टूडियो अद्वितीय, सुंदर घरों को उत्साह, लचीलापन और खुलेपन के साथ बनाना चाहता है जो कि ग्राहकों के डिजाइन और वित्तीय आवश्यकताओं के अनुरूप हो | साक्षी ने भारत के कई निजी ग्राहकों को व्यक्तिगत डिजाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिभाशाली इंटीरियर डिजाइनरों की एक टीम भी बनाई हैं |

डिज़ाइन स्टूडियो की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया मच इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए इस बात को स्पष्ट कर दिया गया हैं कि इंस्टा डेकॉर इंडिया न केवल डिजाइन और सजावट का समाधान प्रदान करता है, बल्कि सभी प्रकार के फर्नीचर भी उपलब्ध कराता है और बनाता भी हैं| 

 

A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on

 

 

A post shared by InstadecorIndia (@instadecorindia) on

 

 

A post shared by InstadecorIndia (@instadecorindia) on

 

 

A post shared by InstadecorIndia (@instadecorindia) on

 
 

By Pooja Soni - 12 Jun, 2018

    Share Via