एशिया कप में मिली हार के बावजूद भारतीय लेग स्पिनर पूनम यादव को आईसीसी से मिला ईनाम

पूनम यादव | ACC Twitter

हाल ही में समपन्न हुए महिला एशिया कप के बाद जारी हुई आईसीसी T20 रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूनम यादव ने गेंदबाजों की लिस्ट के शीर्ष पांच खिलाड़ियों में अपनी जगह बना ली हैं | 

भारतीय टीम की लेग स्पिनर पूनम दो स्थान की बढ़त के साथ ही तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं | पूनम ने मलेशिया में आयोजित एशिया कप T20 टूर्नामेट में खेले मैचों में 9.14 की औसत से कुल 7 विकेट लिए थे | वही पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाज अनम अमीन 13 स्थान की शानदार छलांग लगते हुए पांचवें नंबर पर पहुंच गई है |

इस लिस्ट में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट हैं और दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की लेह कैसपर्क हैं | वही चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज हैं | एशिया कप T20 टूर्नामेट फाइनल मुकाबले में पूनम ने 4 विकेट लिए थे | 

वही बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय T20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एक स्थान से आगे बढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं | वहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना दो स्थान नीचे आते हुए, नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं | बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप T20 फाइनल मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत ने 56 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था |

 
 

By Pooja Soni - 12 Jun, 2018

    Share Via