शरीर और दिमाग से दुरुस्त होंगे मोहम्मद शमी तभी जा पाएंगे इंग्लैंड

मोहम्मद शमी | AFP

इस समय मोहम्मद शामी जिस तरह की स्थिति से गुजर रह वह काफी निराशजनक है। पिछले तीन महीनों से व्यक्तिगत मुद्दों और अब फिटनेस टेस्ट में विफल होकर अफगानिस्तान के खिलाफ एकलौते टेस्ट से तीन दिन पहले टीम से बाहर होना उनके लिए और टीम के लिए भी बड़ा झटका है। दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को टेस्ट के प्रतिस्थापन के रूप में बुलाया गया है जो गुरुवार को बेंगलुरू में शुरू होगा| 

कही न कही भारतीय टीम द्वारा बनाये गए सख्त फिटनेस नियम मोहम्मद शमी के रास्ते में आ गये है| लेकिन टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक टीम मैनजेमेंट शमी की इस मानसिक स्थिति के बारे में चिंतित है और यही चाहता है के वो इन सब से उबर कर डेढ़ महीने बाद शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे पर बेहतर प्रदर्शन कर सके |

टीम मैनजेमेंट के सूत्र ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा कि ‘उनके क्रिकेट कौशल पर कोई संदेह नहीं किया जा सकता है | वह फिलहाल अच्छा प्रदर्शन कर रहे है |टीम चाहती है कि वह फिर से उसी फिटनेस और मानसिकता के साथ टीम से जुड़ें | वह इंग्लैंड में टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है |’

उन्होंने कहा ‘हम उनके लिए एक कार्यक्रम तैयार करेंगे और टीम प्रबंधन लगातार उनकी निगरानी करेगा | उन्हें क्रिकेट में शामिल होने की जरूरत है | एक बार जब वह वांछित फिटनेस स्तर प्राप्त कर लेंगे, तो वापसी के लिए ठीक होगा | टीम प्रबंधन उससे बात कर रहा है और उसके साथ अधिक समय बिताएगा और उसे आगे बढ़ने में मदद करने की कोशिश करेगा |’

इस महीने के आखिरी सप्ताह में आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे के सीमित ओवरों के लिए शमी को नहीं चुना गया है। जबकि चयनकर्ताओ ने टेस्ट सीरीज़ से पहले मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज ए के खिलाफ मौका दिया है जिसमे उनके पास खुद को साबित करने का मौका होगा|

 
 

By Akshit vedyan - 12 Jun, 2018

    Share Via