यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद संजू सैमसन इंडिया ए टीम से हुए बाहर

संजू सैमसन | Getty

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले संजू सैमसन के लिए एक बूरी खबर आई है| इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए में चुने गए संजू सैमसन बीसीसीआई द्वारा आयोजित यो-यो टेस्ट में फेल हो गए है| जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड दौरे पर ले जाने से साफ़ इनकार कर दिया है| 

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडिया ए टीम लंदन के लिए रवाना हो चुकी थी| उस वक़्त संजू सैमसन को उनके न जाने की वजह नहीं पता थी| इस बारे में मुंबई मिरर को अपने सूत्रों से पता चला कि संजू सैमसन 16.1 का स्कोर करने में नाकाम रहे, जिसे भारतीय टीम ने टीम में आने के लिए बेंचमार्क बना रखा है।

बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में 3 दिन पहले इंग्लैंड जाने वाली टीम का यो-यो टेस्ट हुआ था। सूत्रों ने बताया कि टेस्ट में संजू फेल हो गए। अब जब टीम रवाना हो चुकी है तो ऐसे में जल्द ही किसी खिलाड़ी को संजू के रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड भेजा जाएगा।

आयरलैंड और इंग्लैंड के लिए घोषित वनडे और टी-20 टीम में शामिल कुछ अन्य खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट 15 और 16 जून को होना है। इसके पहले अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ियों का भी यो-यो टेस्ट हुआ था, हालांकि उस टेस्ट में सभी खिलाड़ियों को सफलता ही हाथ लगी थी।

 
 

By Akshit vedyan - 12 Jun, 2018

    Share Via