अमिताभ बच्चन ने इस भारतीय महिला क्रिकेटर को बताया विनम्र और प्रतिष्ठित इंसान

भारत में क्रिकेट को किसी धर्म से कम नहीं माना जाता है | फिर चाहे वे पुरुष या महिलाएं प्रशंसक हो, वे हमेशा ही टीम के पीछे स्टैंड में खड़े होकर टीम को पूरे  उत्साह के साथ अपना समर्थन देते हैं |

यहां तक की बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं हैं, वे भी हमेशा ही टीम का समर्थन करने के लिए तैयार रहते हैं और अगर पुरुष या महिलाएं क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनकी सराहना करने से पीछे भी नहीं रहते हैं |

बॉलीवुड के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी हाल की सोशल मीडिया अपडेट में मिताली राज को बहुत ही विनम्र और प्रतिष्ठित इंसान बताया हैं |
 
वर्तमान में, पुरुषों की टीम आईपीएल के एक व्यस्त सत्र के बाद थोड़ा आराम कर रही हैं और भारतीय टेस्ट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट मैच के लिए तैयारी कर रही हैं | और वही दूसरी ओर रविवार को संपन्न हुए महिला एशिया कप T20 के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराकर पहली बार ख़िताब हासिल किया |

भले ही टीम इंडिया इस मुकाबले में हार गई हो, लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता हैं | टीम इंडिया ने अभी तक एशिया कप के सभी संस्करणों में जीत हासिल की है, लेकिन सांतवी बार वे इस खिताब को जीत पाने में असफल रही | 

हाल ही में एशिया कप के दौरान मिताली राज 2000 T20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी हैं | फाइनल मुकाबले से पहले ही मिताली ने ये उपलब्धि हासिल कर ली थी | श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में 23 रनों की पारी के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी | और उन्होंने अब 37.31 के शानदार औसत पर 75 T20I मैचों में कुल 2015 रन बनाए हैं और उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए महान अभिनेता अमिताभ बच्चन से ट्विटर पर उन्हें बधाई भी दी हैं | 

दोनों ही महान हस्तियों की मुलाकात अमिताभ द्वारा होस्ट किये शो कौन बनेगा करोड़पतिके दौरान हुई थी और अमिताभ ने अपने ट्वीट में मिताली को सबसे विनम्र और सम्मानित व्यक्ति के रूप में संबोधित किया हैं | जिसके बाद मिताली ने भी उन्हें इसके लिए धन्यवाद दिया हैं |

 
 

By Pooja Soni - 11 Jun, 2018

    Share Via