13वें नंबर की स्कॉटलैंड ने पहले स्थान पर काबिज़ इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास

कॅलम मॅकलेओड ने शानदार नाबाद शतक (140*) जाड़ा

कल खेले गए एकलौते वनडे मैच में विश्व की 13वी वरीयता प्राप्त स्कॉटलैंड की टीम ने वनडे क्रिकेट में पहले स्थान पर मौजूद इंग्लैंड की टीम को 6 रन से मात दी है| ऐसा पहली बार हुआ जब 13 वी रैंकिंग की किसी टीम ने पहले स्थान पर काबिज टीम को हराया हो | 

स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपना अबतक का सर्वाधिक वनडे स्कोर खड़ा किया| कॅलम मॅकलेओड के शानदार नाबाद शतक (140*) के बदौलत स्कॉटलैंड ने 50 ओवर में 371 रन बनाये, और जवाब में इंग्लैंड की टीम को 50 ओवर में 365 रन पर ही रोक दिया |

इंग्लैंड के खिलाफ बनाया गया 371 रन का स्कोर स्कॉटलैंड का सबसे बड़ा वनडे स्कोर है। इससे पहले साल 2014 में स्कॉटलैंड ने कनाडा के खिलाफ 341 रन का स्कोर खड़ा किया था। रविवार को स्कॉटलैंड ने 30वें ओवर में ही 200 रन बनाकर अपने लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया । इंग्लैंड पर जीत स्कॉटलैंड की किसी टेस्ट खेलने वाली टीम पर पहली जीत है। 

इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में स्कॉटलैंड ने अपना सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया| आखिरी ओवर तक चले इस मैच में स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड की टीम लक्ष्य से 6 रन पहले ही रोक इतिहास रच दिया|

 
 

By Akshit vedyan - 11 Jun, 2018

    Share Via