Women's Asia Cup T20 2018: भारत को एक रन से हराकर बांग्लादेश ने पहली बार किया एशिया कप पर कब्ज़ा

Pic Sources |BCB

एशिया कप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को 1 रन से हराकर पहली बार एशिया कप पर कब्ज़ा जमाया है |

यह पहली बार है जब एशिया कप पर भारत के अलावा किसी और देश की महिला क्रिकेट टीम ने कब्ज़ा जमाया है| 2004, 2006 और 2008 तक यह टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट का खेला जाता था| लेकिन 2012 में इसे 20 ओवर फॉर्मेट का टूर्नामेंट कर दिया गया था| 

भारत की ओर से दिए गए 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज शमिमा सुल्तान (16) और अयशा रहमान (17) ने बांग्लादेश को ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 35 रने जोड़े| 

लेग स्पिनर पूनम यादव ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को एक ही ओवर में आउट करके मैच में भारत की वापसी कराई| यादव ने फरजाना हक को 11 के निजी स्कोर पर पवेलियन विपक्षी टीम के कुल स्कोर 55/3 कर दिया| 

निगार सुल्ताना (27) और रुमाना अहमद (23) ने चौथे विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को मैच में बनाए रखा| सुल्ताना को यादव ने अपना चौथे शिकार बनाया, उन्होंने मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए|

बांग्लादेश को जीत के लिए अंतिम गेंद पर दो रनों की आवश्यकता थी| कौर ने अच्छी गेंद डाली, बल्लेबाज जहांआरा आलम ने मिडविकेट की तरफ शॉट खेला लेकिन दिप्ती शर्मा गेंद को विकेटकीपर के दस्तानों तक पहुंचाने में कामयाब नहीं हो पाई और भारत को पहली बार बिना खिताब के टूर्नामेंट से वापस लौटना पड़ा |

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवारों में नौ विकेट के नुकसान पर कुल 112 रन बनाए| सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (7) एवं मिताली राज (11) पहले विकेट के लिए केवल 12 रन ही जोड़ सकीं| मंधाना को कप्तान सलमा खातून ने रन आउट करके भारत को पहला झटका दिया |

शुरूआती झटके लगने के बाद भारतीय टीम ने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गवाएं| अंतिम ओवरों में तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (10) एवं हरमनप्रीत के बीच में 33 रनों की साझेदारी हुई और भारत का कुल स्कोर 112 तक पहुंच पाया|
 

 
 

By Akshit vedyan - 11 Jun, 2018

    Share Via