जूनियर टीम के चयन के दौरान द्रविड़ ने तोड़ा खुद का बनाया ये नियम

राहुल द्रविड़ | twitter

भारतीय अंडर-19 टीम का कोच पद संभाल कर टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले राहुल द्रविड़ ने इस टीम के लिए बनाया अपना एक रिकॉर्ड ही तोड़ दिया| दरअसल श्रीलंका दौरे के लिए जिस जूनियर इंडिया टीम का एलान हुआ है उस टीम में दो ऐसे दो खिलाडियों का चयन किया गया है जो द्रविड़ के बनाये हुए नियम पर खरे नहीं उतरते है|

द्रविड़ ने तय किया था कि किसी भी खिलाड़ी की जूनियर टीम के साथ यात्रा वर्ल्ड कप तक ही सीमित रहेगी| यानी एक बार कई खिलाड़ी अगर वर्ल्डकप खेल लेते है तो वह दोबारा जूनियर टीम में नहीं रहेगा|

श्रीलंका जाने वाली वन डे टीम के कप्तान आर्यन जुयाल और चार दिवसीय टीम के कप्तान अनुज रावत ऐसे खिलाड़ी हैं जो हाल ही में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य थे|

द्रविड़ ने साल 2016 में जूनियर टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभालने के बाद ही यह नियम बनाया था लेकिन अब इस खुद ही तोड़ दिया है| द्रविड़ के इस फैसले के बचाव करते हुए बोर्ड के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से कहा है, ‘यह फैसला द्रविड़ और जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने साथ मिलकर लिया है| यह कोई  ऐसा नियम नहीं है जिसे तोड़ा ना जा सके |’
 

 

 
 

By Akshit vedyan - 09 Jun, 2018

    Share Via