महिला एशिया कप टी-20: भारत ने पाकिस्तान को दी 7 विकेट से करारी शिकस्त

हरमनप्रीत कौर | Getty

एशिया कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का जलवा बरकरार है| भारतीय टीम ने एशिया कप टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से  मात दी है| भारतीय गेंदबाजो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान टीम को 20 ओवर में महज 72 रनों पर समेट दिया| इसके जवाब में भारतीय टीम ने 16.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया |

एशिया कप का यह भारत का 13वां मैच था और इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी | गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी दोनी में भारतीय महिला क्रिकेटर पाकिस्तान की खिलाड़ियों पार भारी पड़ी| गेंदबाजी में एकता बिष्ट ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके |

72 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी ठीक नहीं रही और मिताली राज बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन वापस लौट गयी| इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने टीम को संभाला और जीत तक लेकर गयी| 

मंधाना ने 40 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली और हरमनप्रीत ने 49 गेंदों में 34 रन बनाये| इन दोनों की बेहतरीन बल्लेबाज़ी के कारण भारतीय टीम लक्ष्य को 16.1 ओवर में ही हासिल कर पाया|

 
 

By Akshit vedyan - 09 Jun, 2018

    Share Via