अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को तीसरे मैच में दी मात, सीरीज़ पर 3-0 से किया कब्ज़ा

Photo Credit| facebook

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच देहरादून में खेली गयी तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के आखिरी मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को एक रन से हराकर सीरीज़ पर 3-0 से कब्ज़ा किया|

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को जीत के लिए 146 रनों का लक्ष्य रखा जिसके बाद बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी| बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने शानदार 46 रनों की पारी खेली और उन्हें मैंन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके|

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और मोहम्मद शहज़ाद (26) एवं उस्मान घनी (19) ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। कप्तान असग़र स्टैनिकज़ाई ने 17 गेंदों में 27 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम की स्कोर को तेज़ी दी। 

मोहम्मद नबी और शफ़ीकुल्लाह सिर्फ चार-चार रन बना सके। समीउल्लाह शेनवारी के नाबाद 33 और नजीबुल्लाह ज़दरण के 15 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने 145 रन बनाये। बांग्लादेश की तरफ से नजमुल इस्लाम और अबू जायेद ने 2-2 और शाकिब अल हसन एवं अरिफुल हक़ ने एक-एक विकेट लिया। 

लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 10वें ओवर में स्कोर 53/4 हो गया था। तमीम इकबाल (5), लिटन दास (12), सौम्य सरकार (15) और कप्तान शाकिब अल हसन (10) पवेलियन में थे। मुशफिकुर रहीम (37 गेंद 46) ने यहाँ से महमुदुल्लाह (38 गेंद 45*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 84 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब ले गए।

बांग्लादेश को आखिरी 2 ओवरों में 30 रनों की जरूरत थी और मुशफिकुर रहीम ने करीम जनत के एक ओवर में लगातार पांच चौके सहित 21 रन बना दिए, लेकिन राशिद खान की आखिरी ओवर की पहली गेंद पर उनके आउट होने से टीम लक्ष्य से दूर रह गई। राशिद ने अपने ओवर में सिर्फ 7 रन दिए और टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी। 

 
 

By Akshit vedyan - 08 Jun, 2018

    Share Via