वसीम अकरम ने इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान को भेजा नोटिस

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पीटीआई नेता इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान को उनकी आने वाली किताब के कंटेंट को लेकर नोटिस भेजा है |

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार अकरम के अलावा, रेहम के पहले पति इजाज रहमान, पीटीआई इंटरनेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर अनिल खवाजा और व्यवसायी जुल्फिकार बुखारी ने भी इस किताब के कंटेंट पर अपनी आपत्ति जताई हैं | 

रेहम से इमरान की शादी साल 2015 में हुई थी, जिसके 10 महीने बाद ही उनकी शादी समाप्त हो गई थी | रेहम ने ये किताब अपने व्यक्तिगत अनुभवों के आधार पर लिखी हैं, जिसका नाम 'मदर, वाइफ, जर्नलिस्ट एंड वॉरियर' हैं |

30 मई को ब्रिटिश लॉ फर्म स्वीटमैन बर्क और सिंकर ने रेहम के नाम ये नोटिस जारी किया है, जिसमे कहा गया है कि उनकी इस किताब में दुर्भावनापूर्ण, झूठी, अपमानजनक और भ्रामक बातों को शामिल किया गया है | साथ ही इस नोटिस में रेहम से ये भी कहा है कि इस कंटेट के साथ किताब को प्रकाशित नहीं किया जाए, बल्कि उसमे से विवादित हिस्सा हटाने के बाद ही उसे प्रकाशित किया जाए | नोटिस में रेहम को इसका जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया गया हैं | 

रेहम की ये किताब प्रकाशित होने से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं, क्योकि इसके प्रकाशन से पहले ही इस किताब के कई हिस्से ऑनलाइन लीक हो गए हैं | 

 

 
 

By Pooja Soni - 07 Jun, 2018

    Share Via