दिल्ली के मैडम तुसाद में नामचीन हस्तियों के बीच पहुंचे विराट कोहली

मैडम तुसाद संग्रहालय में विराट कोहली की माँ की प्रतिमा का हुआ अनावरण |

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी काबिलियत के बलबूते पर दुनिया भर में अपने नाम का डंका बजा चुके है| अब दिल्ली के मैडम तुसाद मोम संग्रहालय में विराट भी जानी मानी हस्तियों के बीच जा पहुंचे है| आज उनके मोम के पुतले का अनावरण किया गया है| 

विराट कोहली को इस माँ की प्रतिमा में बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाया गया है| मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक और निदेशक अंशुल जैन ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि यहां क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रति लोगों में किस प्रकार का जुनून है| कोहली आज के क्रिकेट के स्टार हैं और विश्व भर में उनके फैन्स की भरमार है | इस प्यार के बढ़ने के कारण ही मैडम तुसाद दिल्ली में शामिल करना एक ज़रूरी फैसला हो गया |’

अंशुल ने बताया कि कोहली की इस प्रतिमा को बनाने में 20 कलाकारों ने मिलकर बनाया है| इस प्रतिमा को बनाने के लिए विरत के 200 नाप लिए गए और कई फोटो भी खिंची गयी| यह प्रतिमा विराट कोहली की उपलब्धि को दर्शाता है| 

अंशुल ने बताया की इस प्रतिमा की तस्वीर उन्होंने विराट कोहली को भी भेजी थी, जिसे देखकर विराट कोहली काफ्फी खुश हुए| विराट कोहली ने कहा कि ‘मैं इसके लिए किए गए काम और प्रयास की सराहना करता हूं | मैडम तुसाद का मुझे चुनना जीवन का एक अतुलनीय अनुभव है | फैन्स के प्यार और समर्थन का मैं आभारी हूं |’

 
 

By Akshit vedyan - 06 Jun, 2018

    Share Via