युवराज सिंह को लाइट चले जाने की शिकायत करना पड़ा महँगा

युवराज सिंह ने अपने शानदार करियर के दौरान कई ऊंचाइयों को छुआ हैं | 

युवी T20आई में 6 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे, जब उन्होंने साल 2007 विश्व T20 में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी | साथ ही सल्ल 2011 के क्रिकेट विश्व कप में उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट 
 केख़िताब से भी नवाज़ा गया था | 

हालांकि, उनके जीवन में सबसे बड़ी मुश्किल तब आई जब वे कैंसर की बिमारी से जूँझ रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें कुछ समय के लिए उन्हें क्रिकेट से दूर भी रहना पड़ा था | फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और राष्ट्रीय टीम के लिए कुछ सीरीज भी खेली | बाएं हाथ के बल्लेबाज इंग्लैंड में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा थे | पिछले साल विंडीज के भारत दौरे के बाद से उन्होंने अभी तक राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया हैं | 

हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए युवी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था | फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें 14 लीग मुकाबलों में से सिर्फ 8 मैचों के लिए ही टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था | इन 8 मैच में भी युवी अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 10.83 की औसत से सिर्फ 65 रन बनाने में ही सफल हो पाए | इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 20 था |

हाल ही में मुंबई में पावर कट एक बड़ा मुद्दा रहा है और नागरिको को अत्यधिक असुविधाजनक का सामना करना पड़ रहा हैं | युवराज भी मुंबई में ही हैं और इस समस्या का सामना कर रहे हैं | सोमवार की रात को युवी ने अपने ट्विटर पर घर में लाइट नहीं होने की शिकायत करते हुए इस मुद्दे पर अपनी नाराज़गी जताई | उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ”लगभग एक घंटे से ज्यादा वक्त हो गए बांद्रा में लाइट नहीं हैं | क्या कृपया हम इसे वापस पा सकते हैं |"

लेकिन ट्विटर यूजर युवी के इस ट्वीट का तुरंत ही मज़ाक बनाने लगे और अपनी उल्लासपूर्ण प्रतिक्रिया भी देने लगे -


 

 
 

By Pooja Soni - 05 Jun, 2018

    Share Via