मिताली राज और हरमनप्रीत कौर को T20 महिला एशिया कप में केवल 250 डॉलर की राशि से किया गया सम्मानित

मलेशिया में चल रहे T20 महिला एशिया कप में भारतीय महिला टीम ने मेजबान टीम को केवल 27 रनो पर समेटते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली हैं |

इस मुकाबले में पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी मिताली राज को उनकी 97 रनों की तूफानी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के ख़िताब से भी नवाज़ा गया था | इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाये थे, जिसके जवाब में मलेशिया की टीम केवल 27 रनों पर ही ढेर हो गई | 

टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में भी, हरमनप्रीत कौर को भी इसी सम्मान से सम्मानित किया गया था, लेकिन दोनों खिलाड़ियों को केवल 250 डॉलर की राशि ईनाम में दी गई थी, जो कि (लगभग)16,778 रुपये   के बराबर है |
 
महिला क्रिकेटरों को दी गई पुरस्कार राशि, पुरुषों की तुलना में बहुत कम हैं | दोनों के बीच की ये असमानता फैंस को कुछ खासा अच्छी नहीं लगी और वे तुरंत ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आलोचना करने लगे |

भारत ने थाईलैंड के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेला और उन्हें 66 रनों के बड़े अंतर से करारी मात भी दी थी , जिसके बाद अब वे इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं | 

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on

 

 
 

By Pooja Soni - 05 Jun, 2018

    Share Via