शिखर धवन ने को १०० मैच पुरे होने के उपलक्ष में सुनील छेत्री को भेजा बधाई सन्देश

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री द्वारा पोस्ट किया गया भावनात्मक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो गया हैं, जिसमें उन्होंने विनम्रतापूर्वक प्रशंसकों से स्टेडियम में आकर उनकी टीम का समर्थन करने का अनुरोध किया हैं |

4 जून को जब भारत मौजूदा इंटरकांटिनेंटल कप में केन्या के खिलाफ मुकाबला करने के लिए उतरेगा तो, ये भारतीय कप्तान सुनील छेत्री का 100वां मैच होगा | जिसके लिए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़  शिखर धवन ने उनके लिए एक बधाई ट्वीट पोस्ट किया और साथ ही प्रशंसकों से बड़ी संख्या में स्टेडियम में जाकर भारतीय टीम का समर्थन करने की अपील की |

ऐसा करने वाले धवन पहले क्रिकेटर नहीं हैं, उनके पहले भी विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ियों ने भी प्रशंसकों से अनुरोध किया था | साथ ही उन्होंने क्रिकेट के साथ ही सभी खेलों को समान महत्व देने पर भी जोर दिया था, जिसमें देश में वर्षों से काफी गिरावट  आई है |
 
आईपीएल के व्यस्त कार्यक्रम के बाद शिखर धवन मौजूदा समय में अपने परिवार के साथ अपना समय व्यतीत कर रहे हैं और साथ ही उन्होंने सुनील छेत्री के विनम्र अनुरोध पर भी गौर किया | धवन ने ट्विटर के माध्यम से सुनील को उनका 100वां मैच खेलने से पहले बधाई दी | उन्होंने भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए देश में खेल के फोल्लोवेर्स से भी अपील की |  

 
 

By Pooja Soni - 04 Jun, 2018

    Share Via