https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
जोस बटलर को पाकिस्‍तान के खिलाफ किये शानदार प्रदर्शन से आईसीसी रैंकिंग में हुआ फायदा

जोस बटलर को पाकिस्‍तान के खिलाफ किये शानदार प्रदर्शन से आईसीसी रैंकिंग में हुआ फायदा

लीड्स टेस्ट में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान को पारी और 55 रनों से मात देते हुए बड़ी जीत हासिल कर ली हैं | 

इसी के साथ ही इंग्‍लैंड को उनकी के घर में 22 साल बाद टेस्‍ट सीरीज में हराने का पाकिस्‍तान का सपना भी टूट गया | दो मैचों की ये सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई | लीड्स टेस्‍ट के हीरो रहे जोस बटलर ने टेस्‍ट मैच होने के बावजूद 79.21 के स्ट्राइक रेट से ही रन बनाए | बटलर ने इस मैच में 11 चौकों और 2 छक्के लगाते हुए 101 गेंदों में 80 रनों की नाबाद पारी खेली | अपनी इस शानदार पारी के लिए बटलर को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया | 

सिर्फ इतना ही नहीं आईसीसी ने भी उन्‍हें एक बड़ा इनाम तोहफे में दिया हैं | इस सीरीज के बाद सोमवार को आईसीसी ने ताजा टेस्‍ट रैंकिंग जारी की हैं | जिसमे बटलर को 19 पायदान की उछाल मिली हैं | इस सीरीज से पहले बटलर टेस्‍ट रैंकिंग में 82वें स्थान पर मौजूद थे | लेकिन ताजा रैंकिंग में बटल  63वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं |  

बटलर के अतिरिक्त इंग्‍लैंड के सलामी बल्‍लेबाज एलिस्‍टर कुक को भी एक पायदान का मुनाफा हुआ हैं और अब वे टेस्‍ट रैंकिंग में 13वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं | लेकिन पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद अब्‍बास और मोहम्मद आमीर की टेस्‍ट रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है | अब्‍बास 20वें और आमीर 32 स्‍थान पर ही बने हुए हैं | लेग स्पिनर ऑलराउंडर शाहदाब खान को गेंदबाजी में तीन पायदान का मुनाफा मिला हैं, जिसके चलते वे 93वे और बल्‍लेबाजी में 108वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं |  

 
 

By Pooja Soni - 04 Jun, 2018

    Share Via