टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले अनिवार्य हैं यो-यो टेस्ट

अजिंक्य रहने करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी

बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट देने के लिए 8 जून को बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करने के लिए कहा है |

14 जून को बैंगलोर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जाएगा | मैच से पहले खिलाड़ियों को अनिवार्य फिटनेस टेस्ट का सामना करना होगा | सपोर्ट स्टाफ इस टेस्ट की रिपोर्ट बोर्ड को सौंपेगा | हालांकि बोर्ड ने पहले ही इस मैच के लिए टेस्ट टीम की घोषणा कर दी हैं | कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे | 

क्रिकेटनेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने बताया हैं कि,  "खिलाड़ियों को एक अनिवार्य यो-यो परीक्षण से गुजरना होगा | हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है, लेकिन यह एक प्रक्रिया है, जिसका प्रत्येक खिलाड़ी को पालन करना पड़ता है | आने वाले हफ्तों में इंग्लैंड का दौरा करने वाले खिलाड़ियों को भी यो-यो परीक्षण से गुजरना होगा |"

कोहली को इंग्लैंड में सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलना था, जिसकी वजह से उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर रखा गया था | हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान उनकी गर्दन चोटिल हो जाने की वजह से बोर्ड ने उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलने से मना कर दिया हैं | फिलहाल कप्तान कोहली को आराम करने की सलाह दी गई हैं | 

 
 

By Pooja Soni - 02 Jun, 2018

    Share Via