इन चार नयी टीमों को आईसीसी ने किया वनडे रैंकिंग में शामिल

नीदरलैंड्स और युएई

आईसीसी द्वारा नेपाल, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स और युएई को वनडे टीमों की रैंकिंग में शामिल क्या गया है| ताजा रैंकिंग के हिसाब से स्कॉटलैंड 13वें और यूएई 14वें नंबर पर है। नेपाल और नीदरलैंड्स अगस्त में एक दूसरे के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से प्वाइंट कमाकर रैंकिंग में जगह बनाएंगी।

इन चार नई टीमों के शामिल होने से पहले की 12 वनडे टीमों की रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नेपाल, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स और यूएई के बीच 1 मई 2015 से 30 अप्रैल 2017 तक खेले गए मैचों के 50 प्रतिशत अंक जोड़े जाएंगे और 30 अप्रैल 2017के बाद खेले गए मैचों के पूरे अंक मिलेंगे। 

स्कॉटलैंड टीम 10 जून को इंग्लैंड के खिलाफ इडिनबर्ग में एक वनडे मैच खेलेगी। उसके बाद टीम को पाकिस्तान के साथ टी20 सीरीज खेलनी हैं। नीदरलैंड और नेपाल के बीच 1 और 3 अगस्त को दो वनडे मैच खेले जाएंगे।

पिछले साल आयोजित हुई आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग चैंपियनशिप जीतकर नीदरलैंड ने वनडे टीम का दर्जा हासिल किया था। वहीं आईसीसी विश्व कप क्वालिफायर की टॉप तीन एसोसिएट टीमों स्कॉटलैंड, नेपाल और यूएई को आईसीसी ने टूर्नामेंट के बाद वनडे टीम का दर्जा दिया था।

 
 

By Akshit vedyan - 01 Jun, 2018

    Share Via