ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी थंडर्स के मिस्ट्री गेंदबाज अर्जुन नायर पर लगाए बैन को हटाया

बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के रहस्मय गेंदबाज अर्जुन नायर को राहत की साँस मिली हैं, क्योकि उन पर लगाए गए बैन को हटा दिया गया हैं | 

अर्जुन को अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए दोषी पाया गया था, जिसके कारण तत्काल प्रभाव से उनके गेंदबाजी पर बैन लगा दिया गया था | भारतीय मूल के स्पिन गेंदबाज एक बार फिर से मैदान पर नज़र आ सकते हैं | 30 दिसंबर साल 2017 को अर्जुन पर बिग बैश लीग में होबर्ट हरिकेंस के खिलाफ खेले गए मैच में उनके गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया था |

जिसके बाद मैच अधिकारियों ने अर्जुन के इस एक्शन की जांच करते हुए, 4 जनवरी को अपनी रिपोर्ट पेश की थी | जिसके बाद जांच के दौरान पाया गया हैं कि होबर्ट हरिकेंस के खिलाफ अर्जुन ने जिस एक्शन में गेंदबाजी की थी, वह जांच में अलग पाई गई हैं |

वही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नियम के अनुसार अगर किसी गेंदबाज का एक्शन संदिग्ध पाया जाता है तो उसे बीबीएल सहित किसी भी घरेलू टूर्नामेंट के लिए बैन कर दिया जाता है और बैन की यह अवधी कम से कम 90 दिनों की हो सकती है |

जिसके बाद नायर ने cricket.com.au से बात करते हुए बताया हैं कि, "यह स्पष्ट रूप से एक बड़ा झटका था | मैं बहुत निराश था | सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि यह मेरे परिवार वालो के लिए भी वास्तव में यह बहुत कठिन था | मेरे पिताजी मेरे क्रिकेट से बहुत जुड़े हुए हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वह इन सब से बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुए थे और उसके बाद मैं |" 
 
उन्होंने आगे कहा हैं कि, "मैंने उनके साथ अपनी गेंदबाज़ी पर बहुत काम किया हैं | जब मैं बीऊ और एंथोनी के साथ गेंदबाजी समाप्त कर देता था, तो मैं अपने पिताजी के साथ गेंदबाज़ी करता था और कुछ ज्यादा ही करता था | मुझे हमेशा से ही विश्वास था कि मैं सब कुछ ठीक करने में और वापसी करने में सक्षम हूँ | एनएसडब्ल्यू और सिडनी थंडर टीम के साथियो से मुझे बहुत समर्थन मिला हैं |"

बीबीएल में सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए अर्जुन ने अपनी गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया था | यहाँ तक कि सिडनी थंडर के कप्तान शेन वॉटशन ने भी अर्जुन की गेंदबाजी की सराहना की थी | 

 
 

By Pooja Soni - 01 Jun, 2018

    Share Via