भारत का दौरा करने वाली विदेशी टीमें अब से अफ़ग़ानिस्तान से अभ्यास मैच खेलेंगी

अमिताभ चौधरी और अतीफ मशाल | AFP

भारत के अंतर्राष्ट्रीय दौरे पे आनेवाली विदेशी टीमें, अब अभ्यास के तौर पे अफ़ग़ानिस्तान से मैच खेला करेंगी | इस फैसले का मकसद युद्ध और आतंकवाद झेल रहे इस देश को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव मिलना है| अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने काबुल के अपने दौरे के दौरान यह घोषणा की है| 

भारत 14 से 18 जून तक अफगानिस्तान के पहले ऐतिहासिक क्रिकेट टेस्ट की बेंगलुरु में मेजबानी करेगा। चौधरी ने कहा कि इस फैसले से खिलाड़ियों के मनोबल और कौशल में इजाफा होगा। एसीबी के अध्यक्ष आतिफ मशाल के अनुसार, 'अफगानिस्तान अब आईसीसी का पूर्ण सदस्य है और हमारे बीसीसीआई के साथ अच्छे संबंध हैं, जिसमें और मजबूती आएगी। हम देश में खेल के विकास के लिए आगे एक साथ काम करेंगे।' 

चौधरी ने कहा, 'अध्यक्ष (आतिफ) के निमंत्रण पर काबुल आना सम्मान की बात है। अफगानिस्तान के खिलाफ उसके पहले ऐतिहासिक टेस्ट में खेलना हमारे लिए सम्मान की बात है और हम इस मौके को जाने नहीं देना चाहते।' 

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव ने कहा, 'क्रिकेट से दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे और शांति का संदेश जाएगा। आईपीएल में खेलने के कारण अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को भारत में काफी पसंद किया जाता है और लोग उन्हें जानते हैं और आगामी वर्षों में इसमें इजाफा होगा।'  

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ग्रेटर नोएडा के अलावा देहरादून क्रिकेट स्टेडियम को अफगानिस्तान का घरेलू क्रिकेट मैदान घोषित करने के बीसीसीआई के फैसले पर बोर्ड का आभार व्यक्त किया है|

 
 

By Akshit vedyan - 01 Jun, 2018

    Share Via