वेस्टइंडीज ने चैरिटी मैच में आईसीसी वर्ल्ड इलेवन को दी करारी शिकस्त

आंद्रे रसल्ल चैरिटी मैच के दौरान चक्का मारते हुए | Getty

लॉर्ड्स में खेले वेस्टइंडीज और आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के बीच खेले गए चैरिटी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने एकतरफा जीत हासिल की और वर्ल्ड इलेवन को 72 रनों से शिकस्त दी।

इस  मैच में पहले वेस्टइंडीज ने एविन लुईस, मार्लोन सैमुअल्स, दिनेश रामदीन की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवरों में पहले 199 रनों का स्कोर बनाया। इसके बाद उसके गेंदबाजों ने विश्व एकादश की पूरी टीम को केवल 127 रनों पर ही समेट कर 72 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल कर ली ।

इस चैरिटी मैच का लक्ष्य कैरीबियाई क्षेत्र के पांच क्रिकेट स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिए फंड इकट्ठा करना है, जो इरमा और मारिया तूफानों के कारण पिछले साल क्षतिग्रस्त हो गए थे। वर्ल्ड इलेवन की ओर से थिसारा परेरा के अलावा कोई भी बल्लेबाज का कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका।

थिसारा परेरा ने केवल 37 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी के बूते अकेले ही लड़ने की कोशिश की तो उसके बाद केवल शोएब मलिक(12) शाहिद अफरीदी (11) और मेशेल मेक्लेनेघन (10) ही दहाई के आंकड़े पर पहुंच सके। भारत के दिनेश कार्तिक का खाता भी नहीं खोल सके। कार्तिक के अलावा न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ल्यूक रॉन्ची भी जीरो पर आउट हो गए।   

इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम शुरु से ही हावी रही। पहले वर्ल्ड इलेवन के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। जहां क्रिस गेल अपने अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर सके, वहीं एविन लुईस ने केवल 26 गेंदों में ही 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। 

उनके अलावा मार्लोन सैमुअल्स ने 22 गेंदों पर 43 रन और दिनेश रामदीन ने 25 गेंदों पर 44 रनों की पारी भी खेली। अंत में आंद्रे रसेल की 10 गेंदों पर 21 रनों की तूफानी पारी में रही सही कसर पूरी कर दी जिससे वेस्टइंडीज केवल चार ही विकेट खोकर 199 का स्कोर लगा सका ।

इसके जवाब में जब विश्व एकादश की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो पहले ओवर ने तमीम इकबाल और ल्यूक रॉन्ची ने कोई विकेट गिरने नहीं दिया। लेकिन दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर आंद्रे रसल ने तमीम इकबाल को एविन लुईस को कवर पाइंट पर कैच आउट करा दिया। तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर सैमुअल बद्री ने रॉन्ची को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और उसी ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक को भी लुईस के ही हाथों कैच करा दिया। कार्तिक और ल्यूक दोनों ही खाता नहीं खोल सके ।

वेस्टइंडीज 199/4 (लुईस 58, रामदीन 44, सैम्युल्स 43) ने वर्ल्ड इलेवन 127 (परेरा 61, विलियम्स 3-42) को 72 रनों से हराया ।

 
 

By Akshit vedyan - 01 Jun, 2018

    Share Via