ऑस्ट्रेलिया के नए कोच जस्टिन लैंगर को लेकर एडम गिलक्रिस्ट ने दिया मजाकिया बयान

एडम गिलक्रिस्ट और जस्टिन लैंगर | Twitter

बॉल टेंपरिंग के बाद पूर्व कोच डेरेन लेहमन के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद नए कोच की भूमिका में पद सँभालने वाले जस्टिन लैंगर खिलाड़ियों से अच्छे बर्ताव के लिए जाने जाते है| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज़ विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने फॉक्स स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में मजेदार बात लैंगर के बारे में बोली| 

एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि 'जैसा कि आपने सुना ही होगा कि लैंगर बेहद ईमानदारी और संयम चाहते हैं। उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों से अनुशासन में रहने और अच्छा व्यवहार रखने के लिए भी कहा है। हालांकि क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन जारी रखने की बात भी प्लेयर्स से कही है, जैसा टीम पहले से करती आ रही है।'

गिलक्रिस्ट ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि ‘मैंने सुना भी है कि वह अपनी टीम के खिलाड़ियों का बर्ताव इतना अच्छा चाहते हैं कि अपनी एक बेटी की शादी उनसे कर सकें। उनके चार बेटियां हैं और इससे चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।' पूर्व टेस्ट स्टार जस्टिन लैंगर ने डेरेन लेहमन के इस्तीफे के बाद आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद संभाला। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेंपरिंग मामले के बाद कोच डेरेन लेहमन ने तत्काल प्रभाव में इस्तीफा दे दिया था और टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर 1-1 साल का बैन लगाया गया था| 

 
 

By Akshit vedyan - 31 May, 2018

    Share Via