आईसीसी अल ज़जीरा के अधिकारियों से मिलकर जुटाएगी जानकारी

डेव रिचर्डसन | Reuters

आईसीसी के मुख्य कार्यवाही डेव रिचर्डसन ने कहा कि वह स्टिंग ऑपरेशन के जरिये मैच फिक्सिंग और पिच फिक्सिंग का दावा करने वाले समाचार चैनल अल ज़जीरा से मुलाकात करेंगे|

डेव रिचर्डसन ने ये भी कहा कि इन मामलों को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है, इसलिए आईसीसी इसकी पूरी जांच करेगी| 

आपको बता दे कि कुछ दिन पहले अल ज़जीरा नामक एक समाचार चैनल ने एक वीडियो जारी किया था जिसके जरिये ये दावा किया गया है के भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और श्रीलंका से जुड़े मैचों में फिक्सरों के कहने पर पिचो से छेड़छाड़ की गयी थी | 

आईसीसी ने जांच शुरू करते समय कहा था कि यह समाचार चैनल स्टिंग के असंपादित फुटेज को साझा करने से इन्कार कर रहा है| इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बोर्ड ने भी इन दावों को दोहराया था| आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने कहा कि वे जल्द ही अल जजीरा के अधिकारियों से मिलेंगे |

 द इंडिपेंडेंट के अनुसार रिचर्डसन ने कहा कि ‘जब भी लोग क्रिकेट में फिक्सिंग की बात करते हैं तो मुझे चिंता होती है | मैं ऐसे आरोपों से थोड़ा परेशान हो जाता हूं कि हम इसे नजरअंदाज करने की कोशिश करेंगे या ऐसा अहसास दिलाएंगे जैसा कि कुछ हुआ ही नहीं हो |’

 
 

By Akshit vedyan - 31 May, 2018

    Share Via