टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए टी-20 के अंतराष्ट्रीय आयोजन पर लगे रोक - ग्रीम स्मिथ

ग्रीम स्मिथ | Getty

अब टी-20 क्रिकेट को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने एक बड़ा ब्यान दिया है| उनका मानना है के टेस्ट क्रिकेट को अगर बचाना है और इसे दूर तक ले जाना है, तो टी-20 क्रिकेट के अंतराष्ट्रीय आयोजन पर रोक लगानी चाहिए |

मुंबई में एक इवेंट में ग्रीम स्मिथ ने कहा कि ‘मेरा मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टी20 क्रिकेट का आयोजन नहीं होना चाहिए। भले टी20 विश्व कप का आयोजन 2 साल पर हो लेकिन इसके मैच ज्यादातर घरेलू स्तर पर ही होने चाहिए। टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए प्रयास करना जरुरी है। इसे लोकप्रिय बनाने के लिए मार्केटिंग भी होनी चाहिए |’

स्मिथ ने आगे कहा कि ‘जिस तरह टी20 क्रिकेट की आजकल मार्केटिंग होती है ठीक उसी तरह टेस्ट क्रिकेट की भी होनी चाहिए ताकि इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देखने आएं। विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और लोगों के सामने एक उदाहरण पेश करते हैं |’ 

उन्होंने कहा कि ‘आईसीसी को बैठकर इस पर विचार करना चाहिए कि टेस्ट क्रिकेट की बेहतरी के लिए क्या किया जा सकता है |’

आपको बता दे कि ग्रीम स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 117 टेस्ट मैच खेले है| स्मिथ ने अपने टी-20 करियर में 33 मैच खेले है| आईपीएल में ग्रीम स्मिथ राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रह चुके है|

दुनिया भर में हो रही अलग-अलग टी20 लीगो की वजह से आजकल टी20 क्रिकेट काफी लोकप्रिय हो गया है क्योंकि इसमें समय कम लगता है और दर्शकों का पूरा मनोरंजन होता है।  

 
 

By Akshit vedyan - 31 May, 2018

    Share Via