राष्ट्रपति अशरफ गनी के बाद अफगानिस्तान में मैं सबसे लोकप्रिय हूँ - राशिद खान

राशिद खान | IANS

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले राशिद खान ने सबका दिल जीता है| इस लेग स्पिनर ने खुद की तारीफ़ करते हुए कहा कि लोकप्रियता के मामले में उनके देश अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी  के बाद उनका नाम आता है| इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है के राशिद खान को भी अपनी लोकप्रियता का अंदाज़ा है|

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में उनसे भारत की तरह अफगानिस्तान में भी दर्शकों से उतना ही प्यार मिलने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जहां तक मैं जानता हूं, राष्ट्रपति के बाद वहां मैं सबसे लोकप्रिय हूं। यहां बताना जरुरी है कि इस युवा खिलाड़ी को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और फैन्स की संख्या भी अच्छी है। 

केकेआर के खिलाफ आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी की मैच के बाद काफी तारीफ हुई थी। दर्शकों ने उन्हें भारत की नागरिकता देने की मांग भी उठाई थी। इसके बाद अफगान राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री को ट्वीट करते हुए कहा था कि यह हमारे लिए एक क्रिकेट का धन है और हम इसे नहीं देने वाले हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने भी इस 19 वर्षीय खिलाड़ी के बारे में कहा था कि मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट के श्रेष्ठ गेंदबाज राशिद खान हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि मैं काफी समय तक सोचता रहा कि क्या जवाब देना है क्योंकि सचिन तेंदुलकर अफगानिस्तान में काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने बाद में सचिन को धन्यवाद दिया था।

 
 

By Akshit vedyan - 30 May, 2018

    Share Via