पूर्व दिग्गजों के अनुसार एमएस धोनी को भारतीय वनडे टीम में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए

 एमएस धोनी

हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2018 के सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन से अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया |

जिसके बाद कई दिग्गजों का मानना हैं कि धोनी की बल्लेबाज़ी में अभी भी उनकी पुराने प्रदर्शन की झलक हैं | इन दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि इंग्लैंड में अगले साल आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए अब धोनी को नंबर 6 की जगह नंबर 5 पर ही बल्लेबाज़ी करनी चाहिए | दिग्गजों के अनुसार अगर धोनी नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हैं, तो इससे भारतीय टीम को अधिक लाभ होगा |

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़, कृष्णमचारी श्रीकांत और लक्ष्मण शिवारामाकृष्णम को इस बात में कोई परेशानी नहीं नज़र आती हैं, कि अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए धोनी को अभी से भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करना चाहिए | 

हालांकि पूर्व चयनकर्ता विक्रम राठौड़ और वर्तमान में दिल्ली के चयनकर्ता अतुल वासन का मानना हैं कि, "धोनी की पहचान एक मैच फिनिशर के रूप में है और ऐसे में उनके बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ करना गलत होगा |"

वही भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर और चयनकर्ता की भूमिका निभा चुके अंशुमन गायकवाड़ का कहना हैं कि, "धोनी अब पहले जैसे युवा नहीं रहे हैं, जो कि मैदान पर उतरते ही बड़े शॉट खेलना शुरू कर दें | अब गेंद पर नजरें जमाने के लिए उन्हें शुरुआत में थोड़ा समय लगता है | क्रीज पर सेट होने के बाद ही वह अपने बड़े-बड़े शॉट खेलते हुए नजर आते हैं | ऐसे में अगर वह भारतीय टीम में नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करते हैं, तो इससे टीम को फायदा होगा |"

गायकवाड़ का कहना हैं कि, 'धोनी में खेल को अपने नियंत्रण में लाने की शानदार कला है | अगर उसे एक बार क्रीज पर सेट होने का समय मिल जाए, तो फिर वे विरोधी टीम के काबू में नहीं आ पाते हैं |  मैं तो धोनी को नंबर 5 पर ही बल्लेबाज़ी कराना पसंद करूंगा |"

भारतीय टीम के एक और अन्य पूर्व चयनकर्ता श्रीकांत भी इस बात से सहमति रखते हैं कि धोनी को नंबर 5 पर ही बल्लेबाज़ी करनी चाहिए | श्रीकांत ने साल 2011 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान की प्रशंसा करते हुए कहा हैं कि, 'इससे पहले भी धोनी ने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर खुद को साबित किया हैं और नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करने के लिए टीम में उनसे बेहतर और कोई नहीं है | मैं अपना मत  इसी पक्ष में दूँगा कि वह नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे |"

ऐसी ही कुछ राय भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवारामाकृष्णम की भी हैं | उनका कहना हैं कि, 'हाल ही संपन्न हुए आईपीएल में धोनी ने अपनी क्षमताओं को साबित कर दिया हैं | टीम में उनके लिए नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करने से बेहतर और कोई जगह नहीं हो सकती |"

 
 

By Pooja Soni - 30 May, 2018

    Share Via