इयोन मॉर्गन लॉर्ड्स चैरिटी मैच से हुए बाहर, शाहिद अफरीदी को सौंपी गयी ICC वर्ल्ड एकादश की कमान

इयोन मॉर्गन | SkySports.com

इंग्लैंड की टी-20 टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ कल होने वाले चैरिटी मैच से हट गए है । उनकी जगह अब पकिस्तान के शाहिद आफरीदी को वर्ल्ड एकादश की कमान सौंपी गयी है ।

इयोन मॉर्गन ऊँगली में हुए फ्रेक्चर की वजह से इस मैच में नहीं खेल पाएँगे और उनकी जगह अब शाहिद आफरीदी टीम की कप्तानी करेंगे। आईसीसी के अनुसार मॉर्गन की जगह अब सैम बिलिंग्स को वर्ल्ड एकादश टीम में चुना गया है।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुर्रेन और तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को भी विश्व एकादश टीम में जगह दी गई है। कुर्रेन इस मैच से टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण कर सकते हैं। मोर्गन मिडिलसेक्स की तरफ से समरसेट के खिलाफ टॉटन में 27 मई को खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे। उनके दायें हाथ की उंगली में चोट लगी है और एक्स-रे से पता चला कि उसमें फ्रैक्चर है। 

विश्व एकादश टीम में भारत के दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी भी शामिल हैं। शमी को हार्दिक पंड्या की जगह लिया गया है जो वायरल इन्फेक्शन के कारण मैच से हट गए थे। यह मैच वेस्ट इंडीज में पिछले साल तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुए स्टेडियमों के निर्माण के लिए धन एकत्रित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

 
 

By Akshit vedyan - 30 May, 2018

    Share Via