IPL 2018 : चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल जीतने पर पाकिस्तान से भी मिला बधाई सन्देश

IANS

चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में तीसरी बार आईपीएल 2018 का खिताब जीता हैं |

चेन्नई ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत से बहुत दूर कर दिया था, क्योकि उन्हें इस मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था | इस बड़ी जीत के बाद से ही चेन्नई को हर तरह से सिर्फ शुभकामनाएं ही मिल रही हैं | चेन्नई को न सिर्फ भारत से ही बल्कि पूरी दुनिया से बधाई सन्देश मिल रहे हैं |

और अब उन्हें पाकिस्तान से भी एक बधाई संदेश मिला है | पकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सक्लेन मुश्ताक ने अपने ट्विटर के माध्यम से सीएसके को बधाई सन्देश भेजा हैं |
 
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैतिक सम्बन्ध कुछ ख़ास नहीं हैं, जिसके चलते इसका असर क्रिकेट पर भी पड़ा हैं | जिस वजह से दोनों ही देशो की क्रिकेट टीम एक-दूसरे के खिआफ़ मुकाबला भी नहीं करती हैं | दोनों ही पक्षों ने 2012 से द्विपक्षीय श्रृंखला में एक-दूसरे का सामना नहीं किया है | इसके परिणामस्वरूप, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलने की अनुमति नहीं है |

चूंकि जब आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं है, तो ऐसे में पाकिस्तान के खिलाड़ी भी आईपीएल पर कुछ भी टिप्पणी करने से बहुत दूर रहते हैं |

हालांकि, शायद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ट्वीट करने वाले सक्लेन मुश्ताक पर गाज गिर सकती हैं | मुश्ताक ने अपने ट्वीट में आईपीएल का खिताब जीतने वाली सुपर किंग्स को बधाई देते हुए कहा हैं कि उन्हें खिलाड़ियों को खेलता हुआ देखना अच्छा लगत हैं | साथ ही उन्होंने हरभजन सिंह, सुरेश रैना, एमएस धोनी और इमरान ताहिर को भी अपने इस ट्वीट में टैग किया हैं |

 
 

By Pooja Soni - 29 May, 2018

    Share Via