ये दो खिलाड़ी ले सकते है दक्षिण अफ्रीका टीम में एबी डीविलियर्स की जगह

दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स ने हाल ही में आईपीएल-2018 के दौरान अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर एक तरफ जहा सबको चौंका दिया वही अब दक्षिण अफ्रीकी टीम में उनकी जगह कौन लेगा इसपर भी काफी संशय बना हुआ है|

डीविलियर्स के इस फैसले से कोच गिब्ब्सन भी हतप्रभ रह गए| लेकिन अभी उनका मानना है कि डिविलियर्स की ग़ैरमौजूदगी में उनके पास विश्व कप की तैयारी करने के लिए काफ़ी समय है |

 गिब्सन ने कहा, ‘डीविलियर्स की घोषणा से मुझे धक्का लगा| घोषणा के पहले उन्होंने मुझे सुबह फ़ोन करके बताया कि वह क्या करने जा रहे हैं| हमने इस बारे में लंबी बातचीत की, मैंने उनसे पूछा के क्या तुम्हें पक्का पता है कि तुम सही फ़ैसला करने जा रहे हो? उन्होंने कहा हां |’  

गिब्ब्सन ने कहा ‘उन्होंने उनके करीबी लोगों से बात की है और उन्होंने कहा कि वह थक चुके हैं| बेशक़ ये बहुत निराशाजनक है| वह दुनियां के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं| विश्व कप में उनकी मौजूदगी से बहुत फ़र्क पड़ता और ये बात वो भी जानते हैं| हां, ये देश और विश्व क्रिकेट के लिए बहुत निराशाजनक है लेकिन अब दूसरे लोगों को मौक़ा मिलेगा| अगर मैं जवान क्रिकेटर होता तो नंबर चार की जगह पाने के लिए कुछ भी कर सकता था |’

गिब्सन का कहना है कि ‘जब बात विश्व कप के लिए टीम चुनने की होती है तो हम ऐसे खिलाड़ी चुनेंगे जो उस कंडीशन्स में प्रदर्शन कर सकें| डीन चूंकी काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं इसलिए उनका दावा बनता है |’

गिब्ब्सन ने हालंकि संभावित उम्मीदवारों के नाम नहीं गिनाए लेकिन उन्होंने एडन मार्करम और डीन एल्गर का ज़िक्र किया|

मार्करम ने भारत के साउथ अफ़्रीकी दौरे पर पांच वनडे मैचों में कप्तानी की थी| एल्गर ने लिस्ट ए के तीन मैचों में सरे के लिए तीन अर्धशतक लगाए हैं| एल्गर का मामला दिलच्सप है क्योंकि साउथ अफ़्रीका के लिए सिर्फ़ छह वनडे खेले हैं और 2015 के बाद से एक भी वनडे नहीं खेला है|

 
 

By Akshit vedyan - 29 May, 2018

    Share Via