IPL 2018: जानिए किस खिलाड़ी ने जीते कौन-कौन से इनाम

इस वक़्त आईपीएल 2018 को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है| इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदरबाद को शेन वाटसन के शानदार नाबाद शतक (117*) के बदौलत 8 विकेट से मात दी थी|

इस जीत के साथ चेन्नई ने अपने तीसरे आईपीएल खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया है | 

आइये अब हम आपको बताते है के इस सीजन में किस खिलाड़ी को कौनसे खिताब से नवाज़ा गया है| 

1.    ऋषभ पंत (स्टाइलिश प्लेयर ऑफ़ द इयर)

ऋषभ पंत | IANS

दिल्ली डेयरडेविल्स भले ही इस सीजन कुछ ख़ास नहीं कर पायी हो लेकिन उसके इस युवा बल्लेबाज़ ने 14 मैचों में 684 रन बनाये और वह सबसे अधिक रन बनाने वाली फेहरिस्त में दूसरें स्थान पर रहे | उन्होंने ने इस सीजन में पांच अर्धशतक और एक शतक लगाया | उनका शतक १२८* आईपीएल इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ दवरा सर्वाधिक स्कोर है  


2.    सुनील नारायण (मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर और सुपर स्ट्राइकर)

सुनील नारायण | IANS

सुनील नारायण को भी दो खिताब मिले | उन्हें सुपर स्ट्राइकर और वैल्युबल प्लेयर चुना गया।

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी टीम को कई मौकों पर तेज शुरुआत दी। नरेन ने 16 मैचों में 357 रन बनाए। उन्होंने दो हाफ सेंचुरी भी लगाईं। उनकी बल्लेबाजी की सबसे खास बात रही 189.89 के तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाना। यह इस सीजन की दूसरी सबसे तेज स्ट्राइक रेट रही। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी कुल 17 विकेट भी लिए।


3.    केन विलियम्सन (ऑरेंज कैप)

केन विलियम्सन | IANS

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार कप्तानी तो की ही साथ ही बल्ले से भी दमदार खेल दिखाया। विलियमसन ने 17 मैचों में 52.50 के औसत से कुल 735 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 84 और स्ट्राइक रेट 142.44 रहा। इस सीजन में कुल 8 अर्धशतक लगाए।


4.    एंड्रू टाई (पर्पल कैप)

एंड्रू टाई | IANS

किंग्स इलेवन के पंजाब के तेज गेंदबाज ऐंड्र टाय सीजन के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने 14 मैचों में कुल 24 विकेट लिए। उन्होंने चार बार पारी में तीन विकेट लिए। उनका गेंदबाजी औसत 8 रन प्रति ओवर रहा।


5.    ट्रेंट बोल्ट (परफेक्ट कैच)

ट्रेंट बोल्ट | IANS

दिल्ली डेयरडेविल्स के ट्रेंट बोल्ट को परफेक्ट कैच का खिताब मिला। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ विराट कोहली का बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा था।

 
 

By Akshit vedyan - 28 May, 2018

    Share Via