IPL 2018 : सलमान खान ने सीएसके टीम को बूढ़ा कहने वाले आलोचकों को मुँहतोड़ जवाब दिया

IANS

रविवार (27 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात देते हुए तीसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया हैं | 

इस फाइनल मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 178 का स्कोर खड़ा किया था | जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सिर्फ दो विकेट गवाते हुए 19वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था | साथ ही इस मुकाबले के हीरो रहे शेन वॉटसन ने तूफानी शतकीय पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया |

इस साल की शुरुआत में आईपीएल नीलामी के बाद सीएसके की अंतिम टीम को देखते हुए, अधिकांश क्रिकेट प्रशंसकों को टीम प्रबंधन के खिलाड़ियों के चयन के बारे में संशय थी | टीम के 9 मुख्य खिलाड़ी 30 साल से ऊपर के थे, जिसमें मुख्य रूप से टीम के कप्तान एमएस धोनी भी शामिल थे | टीम की औसत आयु ने कई प्रशंसकों को इस बात पर संदेह में डाल दिया था, कि क्या वे लगभग दो महीने तक टूर्नामेंट की लय पर अपनी पकड़ और फिटनेस के स्तर को बनाए रख पाएंगे की नहीं |

लेकिन उन सभी लोगो को गलत साबित करते हुए, सीएसके टीम अपने सामूहिक अनुभव के आधार पर आईपीएल-11 की चैंपियन बनने में सफल रही | यहाँ तक कि उसके कप्तान धोनी ने भी खिताब जीतने के बाद कहा था कि उम्र नहीं बल्कि फिटनेस मायने रखती है | फाइनल जैसे मुकाबले में दवाब वाली स्तिथियो में 36 वर्षीय वाटसन की पारी उन सभी आलोचकों के लिए मुँहतोड़ जवाब हैं |

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, जो कि एक अच्छी उम्रदराज वाइन की ही तरह हैं, आईपीएल के फाइनल मुकाबले की रात अपने आने वाली फिल्म रेस 3 के सह-कलाकार अनिल कपूर के साथ हिंदी कमेंटरी बॉक्स में शामिल हुए थे | जब कमेंटेटर इरफान पठान ने सलमान से सीएसके टीम में युवाओं की कमी के बारे में उनकी राय के बारे में पूछा, तो उन्होंने पूर्ण विश्वास के साथ इस पर एक उचित जवाब दिया |

52 वर्षीय सलमान ने कहा कि, "तुम क्या कह रहे हो ? कोई भी 30 साल की उम्र में सेवानिवृत्त नहीं होता |" यह उन सभी लोगों के लिए बहुत ही उचित जवाब था, जो कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को एक उम्रदराज खिलाड़ियों वाली टीम कह रहे थे |

 
 

By Pooja Soni - 28 May, 2018

    Share Via