विराट कोहली के चोटिल होने पर हरभजन ने जताई खुशी

हरभजन सिंह | IANS

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के चोटिल होने के बाद क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी अलग-अलग राय दे रहे है| इसी बीच स्पिनर हरभजनसिंह ने विराट कोहली की गर्दन की मोच को उनके लिए सही बताया है|

आपको बता दे कि विराट कोहली आईपीएल खेलने के बाद इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट खेलने जा रहे थे | लेकिन अब चोट के कारण उनका जाना रद्द हो गया है, इसलिए हरभजन सिंह ने कहा के ये आराम उनके लिए जरुरी था |

हरभजन ने कहा, ‘अभी इंग्लैंड के दौरे में काफी समय है तबतक विराट की चोट ठीक हो जाएगी। इस चोट के चलते विराट अब काउंटी क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे यही उनके लिए सबसे अच्छी बात रहेगी कि वो काउंटी क्रिकेट में हिस्सा न लेकर आराम करें। क्योंकि आइपीएल के व्यस्ततम कार्यक्रम के बाद उन्हें आराम करने की बहुत जरूरत थी।’

भज्जी के मुताबिक, ‘आइपीएल में हिस्सा ले रही सभी खिलाड़ियों का मानना है कि आइपीएल टूर्नामेंट के बाद लगभग 15 दिन का आराम जरूरी है। मेरा मानना है कि यह बहुत अच्छी बात है कि विराट इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। गर्दन में आई मोच के चलते अब विराट को जरूरी आराम मिलेगा और वो पहले से ज्यादा तरोताजा होकर मैदान में उतरेंगे। विराट एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं वो किसी बी परिस्थितियों में खेलने का माद्दा रखते हैं काउंटी खेलने या नहीं खेलने से उनके प्रदर्शन पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।’ 

आपको बता दे कि इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी खेलकर वहा की परिस्थितियों में ढलना चाहते थे और इसी कारण वह अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में भी हिस्सा नहीं ले रहे है|

 
 

By Akshit vedyan - 28 May, 2018

    Share Via