IPL 2018 : कोलकाता नाइट राइडर्स आंद्रे रसेल ने किया नए शॉट का अविष्कार

आंद्रे रसेल | IANS

जब से T20 प्रारूप का आगमन हुआ हैं उसके बाद से ही क्रिकेट के मैदान पर कई अपरंपरागत शॉट देखने को मिले हैं | 

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी केविन पीटरसन 'स्विच हिट' के माहिर खिलाड़ी थे, जबकि श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान 'डिल्सकोप' के अविष्कारक थे और भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को अपने 'अपरकट' के लिए जाना जाता था |

बुधवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2018 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गाया | इस दौरान प्रशंसकों को एक नया शॉट 'टेनिस शॉट' देखने को मिला | और तो और ये शॉट और किसी ने नहीं बल्कि कोलकाता के आंद्रे रसेल ने खेला था | अपनी सराहनीय शक्ति के साथ, रसेल के इस नए आविष्कार ने ईडन की भीड़ का काफी मनोरंजन किया |

रसेल ने ये शॉट केकेआर की पारी के दौरान खेला था, जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर के धीमे बाउंसर पर छक्का मारा था | यह एक टेनिस की तरह एक ठोस फोरहैंड शॉट था | इस मैच में  रॉयल्स को 25 रनो से हार का सामना करना पड़ा था | इस मुकाबले में आंद्रे रसेल ने 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था |

 
 

By Pooja Soni - 24 May, 2018

    Share Via