बीसीसीआई ने साफ़ किया विराट कोहली की चोट का सच

विराट कोहली | Getty Images

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की चोट को लेकर बीसीसीआई ने स्पष्टीकरण दिया है| बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि विराट कोहली खार स्थित अस्पताल में चेकअप कराने जरुर गए थे, लेकिन उन्हें स्लिप डिस्क की समस्या नहीं है, बल्कि उनकी गर्दन में मोच आई है| 

अधिकारी ने कहा, ‘‘विराट के साथ थकान का मसला है लेकिन यह कार्यभार प्रबंधन की बात है | स्लिप डिस्क नहीं हुआ है | हम उनके कार्यभार पर नजर रखे हुए हैं |’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम देख रहे हैं कि काउंटी सत्र में उन पर ज्यादा भार नहीं पड़े | वह दो चार दिवसीय मैच खेलेंगे लेकिन 50 ओवरों वाले रायल लंदन कप के पांच मैच नहीं खेलेंगे |’’

यह पूछने पर कि वह खार के एक अस्पताल में रीढ की हड्डी के डाक्टर के पास क्यो गए थे , अधिकारी ने कहा, ‘‘विराट को राजस्थान रायल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में गर्दन में मोच आई थी | दर्द कम हो गया था लेकिन वह एहतियात के तौर पर चेक अप के लिये गया था |’’ 

विराट को अगले माह जून में इंग्लिश कांउटी क्रिकेट में सरे की ओर से खेलना है | बताया गया था कि उनका काउंटी क्रिकेट खेलना जुलाई में होने वाले भारत के इंग्लैंड दौरे की तैयारियों का हिस्सा था | अब तक इंग्लैंड में विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है | विराट ने पिछले दौरे में इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों में 134 रन ही बनाए थे | वह इंग्लैंड दौरे पर एक फिफ्टी भी नहीं बना सके थे |

 
 

By Akshit vedyan - 24 May, 2018

    Share Via