नेपाल, नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी अपना पहला वनडे मैच

नेपाल 1 और 3 अगस्त को नीदरलैंड के खिलाफ अपना पहला दो वनडे मैच खेलने वाला हैं, जिसका खुलासा 23 मई को किया गया हैं | 

दोनों मैच लॉर्ड्स में एमसीसी के साथ दो देशों की T20 त्रिकोणीय श्रृंखला के तुरंत बाद नीदरलैंड में खेले जायेंगे, लेकिन अभी तक T20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए वेन्यू का खुलासा नहीं किया गया हैं, जो कि 29 जुलाई को खेला जाएगा | मार्च में ज़िम्बाब्वे में विश्व कप क्वालिफायर में दोनों पक्षों ने आखिरी बार एक- दूसरे का सामना किया था, जहां पर नीदरलैंड को 7 विकेट से जीत प्राप्त हुई थी |

क्रिसबज की रिपोर्ट के अनुसार नेपाल और नीदरलैंड के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की वनडे सीरीज को लेकर नीदरलैंड के कोच रेयान कैंपबेल ने कहा हैं कि, "हम नेपाल की पहली वनडे सीरीज का स्वागत करते है और साल 2013 के बाद से हमारे घरेलु मैदान पर पहली सीरीज खेलने को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं |'

"इसके बाद लॉर्ड्स में आमंत्रण को लेकर बहुत ही गर्वित महसूस कर रहे हैं | हम अभी हमारे घरेलु प्रशंसकों को दिखाना चाहते हैं, कि हम क्या कर सकते हैं | मुझे यकीन है कि यह एक अच्छा अवसर होगा |"

 
 

By Pooja Soni - 24 May, 2018

    Share Via