बीसीसीआई ने एबी डिविलियर्स को दी उचित श्रद्धांजलि

एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीकी पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है | डिविलियर्स ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी हैं |

इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक वीडियो के दवारा अपने फैंस तक पहुंचाई हैं | बुधवार को 34 वर्षीय पूर्व कप्तान ने क्रिकेट को अलविदा कहते हुए कहा हैं कि, मैंने तत्काल प्रभाव से सभी तरह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया हैं |

उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि, ”ये फैसला काफी मुश्किल था, मैं इसके बारे में लंबे समय से सोच रहा हूँ और इसका परिणाम ये निकला कि मैं ऐसे समय में संन्यास लेना पसंद करूंगा, जब मैं अच्छा खेल रहा हूँ | भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद मुझे लगता है कि यही सही समय हैं, जब मैं क्रिकेट को अलविदा कह दूँ |"

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स वर्तमान समय में महान बल्लेबाजों में शुमार हैं | साथ ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान के रूप में भी बहुत ही अच्छा काम कर चुके हैं | डिविलियर्स के अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले से पूरा क्रिकेट जगत हैरान है.| जिसके बाद कई दिग्गजों ने उनके इस फैसला का सम्मान करते हुए उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाये दी | 

वही भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी अपने ट्विटर पर उन्हें शुभकामनाये देते हुए उन्हें एक महान खिलाड़ी के रूप में संबोधित किया | उन्होंने लिखा हैं कि, "दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं, बीसीसीआई उन्हें भविष्य के लिये  शुभकामनायें देना चाहता हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 24 May, 2018

    Share Via