एबी डिविलियर्स ने अचानक लिया अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला

एबी डिविलियर्स| Getty Images

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ और विश्व भर के गेंदबाज़ों की रातों नींद उदा देने वाले एबी डिविलियर्स ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लेकर अपने फैन्स को को ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है|

34 वर्षीय अफ्रीकी यह क्रिकेटर दुनिया के टॉप दर्जे के फिट खिलाड़ियों में शामिल है| डिविलियर्स के इस तरह अचानक क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने सबको सकते में डाल दिया|

14 साल के इंटरनैशनल करियर में डिविलियर्स ने 114 टेस्ट मैच में 22 शतक समेत 50.66 के एवरेज से 8765 रन बनाए। वहीं 220 वनडे में उन्होंने 53.5 के औसत से 9577 रन बनाए। इंटरनैशनल टी20 में भी उनके आंकड़े बेजोड़ रहे हैं। 78 टी20I खेलकर इस खिलाड़ी ने 10 फिफ्टी समेत 1672 रन अपने नाम किए हैं।

एबी डिविलियर्स आईपीएल में आरसीबी से जुड़े हुए है और इस सीजन उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही है|

डिविलियर्स ने एक विडियो के जरिये अपने संन्यास की खबर की पुष्टि की|

 
 

By Akshit vedyan - 23 May, 2018

    Share Via