IPL 2018: Eliminator, KKR v RR- कोलकाता में बारिश का अलर्ट जारी, इस टीम को हो सकता है फायदा

Pic Credit | IANS

आईपीएल 2018 में आज कोलकाता और राजस्थान के बीच एलिमिनेटर मॅच खेला जाएगा| पहले क्वालीफ़ायर मैच में चेन्नई ने हैदराबाद को हराकर पहले ही फाइनल में जगह बना ली है| आज देखना होगा के कौनसी टीम आज हार कर बाहर का रास्ता देखेगी और कौनसी टीम को फाइनल में पहुँचने का एक और मौका मिलेगा|

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस मैदान पर खेला जाएगा| जहां फैंस एक रोमांचक मुकाबले के होने के इंतजार में हैं, वहीं मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी देकर फैंस के दिलों में शंका पैदा कर दी है|

कोलकाता में शाम को बारिश होने की संभावना है| मौसम विभाग के अलर्ट में शहर में दिनभर बादल छाए रहने का अनुमान भी जताया गया है| बारिश की वजह से मैच में खलल पड़ता है तो डकवर्थ लुईस नियम से मै का नतीजा तय होगा|

लेकिन अगर तेज बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी गई तो नतीजा आईपीएल अंक तालिका के आधार से निकलेगा| आईपीएल के लीग चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स 16 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी| अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 14 अंकों के साथ चौथे स्थान हासिल किया था|

ऐसे में मैच नहीं होने पर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर होने की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स को अगले दौर में प्रवेश मिल जाएगा, जबकि राजस्थान की टीम आईपीएल से बाहर हो जाएगी| दोनों टीमों के बीच जीत हासिल करने वाली टीम का मुकाबला दूसरे क्वालिफाइयर मॅच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा|

 
 

By Akshit vedyan - 23 May, 2018

    Share Via