आईसीसी ने क्रिकेट के एक शौक़ीन व्यक्ति के वीडियो पर सुनाया अपना फैसला

मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट के शौक़ीन व्यक्ति के वीडियो पर अपना फैसला दिया, जिसमें वह प्रशंसक एक अजीब अंदाज़ में गेंदबाजी करता हुआ नज़र आ रहा हैं |

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं, जिसमे कि बल्लेबाज़ ने पूरी ताकत से बल्ला  घुमाया, पर तेज़ हवा और असमतल पिच की वजह से गेंद उसके ही पैरों के बीच से होती हुई स्टंप्स पर जा लगी | आईसीसी ने इस मसले पर अपने फैसले से भी क्रिकेट प्रेमियों को काफी हैरान किया हैं |  

आईसीसी ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए ऑन -फील्ड निर्णय की पुष्टि करते हुए लिखा हैं कि, "हमज़ा नाम के एक प्रशंसक ने आज सुबह हमे ये वीडियो भेजते हुए, इसके निर्णय के बारे में पुछा हैं | दुर्भाग्यवश (बहुत दुर्भाग्यपूर्ण) बल्लेबाज के लिए, कानून 32.1 के अनुसार इसे आउट करार दिया जाता हैं |"

आईसीसी के कानून 32.1 के अनुसार, स्ट्राइकर को आउट करा दिया जाता हैं, अगर गेंदबाज दवारा डाली गई गेंद से उसका विकेट गिर जाता हैं तो, फिर उसे नो बॉल भी करार नहीं दिया जाता है, भले ही यह पहले स्ट्राइकर के बल्ले या व्यक्ति को भी छू जाती हो |

 
 

By Pooja Soni - 23 May, 2018

    Share Via