आईसीसी क्रिकेट समिति में डेरेन लेहमेन की जगह माइक हेसन को किया गया शामिल

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले के नेतृत्व वाली आईसीसी क्रिकेट समिति में न्यूजीलैंड के माइक हेसन को कोचों के प्रतिनिधि के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के डेरेन लेहमेन की जगह शामिल किया गया हैं |

मार्च में दक्षिण अफ्रीका में हुए गेंद से छेड़खानी के मामले के बाद ही लेहमेन ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था | क्रिकेटनेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने अपने बयान में कहा हैं कि ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला कप्तान और आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल बेलिंडा क्लार्क और स्काटलैंड के कप्तान काइल कोज्तर को भी इस समिति में शामिल किया गया हैं |

इस समिति में एंड्रयू स्ट्रास और महेला जयवर्धने पूर्व खिलाड़ियों के प्रतिनिधि हैं | वही क्लार्क को महिला क्रिकेट प्रतिनिधि के तौर पर शामिल किया गया हैं, जो क्लेयर कोनोर की जगह शामिल की गई हैं | वहीं कोज्तर ने एसोसिएट सदस्यों के प्रतिनिधि के रूप में आयरलैंड के केविन ओब्रायन की जगह ली हैं |

इन तीनों को ही 3 साल के लिए समिति में शामिल किया गया हैं | इनका चयन अगले हफ्ते मुंबई में होने वाली सालाना बैठक के लिए किया गया हैं | जिसमे क्रिकेट की भावना और खिलाड़ियों के बर्ताव के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप, खेलने की स्थिति जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी |

आईसीसी क्रिकेट समिति -
अध्यक्ष -अनिल कुंबले
पदेन अधिकारी - शशांक मनोहर ( आईसीसी अध्यक्ष) और डेविड रिचर्डसन ( आईसीसी मुख्य कार्यकारी) 
पूर्व खिलाड़ियों के प्रतिनिधि - एंड्रयू स्ट्रास , महेला जयवर्धने 
मौजूदा खिलाड़ियों के प्रतिनिधि - राहुल द्रविड़ , टिम मे 
पूर्ण सदस्य टीम कोच प्रतिनिधि - माइक हेसन ( न्यूजीलैंड टीम कोच) 
एसोसिएट सदस्य प्रतिनिधि - काइल कोज्तर ( स्काटलैंड कप्तान) 
महिला क्रिकेट प्रतिनिधि - बेलिंडा क्लार्क ( आस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान) 
पूर्णकालिक प्रतिनिधि - डेविड व्हाइट ( न्यूजीलैंड मुख्य कार्यकारी) 
मीडिया प्रतिनिधि - शान पोलाक ( दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर) 
अंपायरों के प्रतिनिधि - रिचर्ड केटलबरो
रैफरियों के प्रतिनिधि - रंजन मदुगले 
एमसीसी प्रतिनिधि - जान स्टीफेनसन

 
 

By Pooja Soni - 23 May, 2018

    Share Via