IPL 2018: अगर दिल्ली डेयरडेविल्स मुझे दोबारा मौका देती तो मैं जरुर खेलता -गौतम गंभीर

गौतम गंभीर| IANS

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रहे और दिल्ली डेयरडेविल्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर इस सीजन को अपना सबसे ख़राब सीजन माना है | दिल्ली इस बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पायी और 14 मैचों में दिल्ली सिर्फ 10 अंक ही अर्जित कर पायी | दिल्ली की टीम अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर रही |

गौतम गंभीर ने इस सीजन की शुरुआत टीम के कप्तान के तौर पर की थी | लंबे समय बाद वापसी कर रहे गंभीर के आने से फैंस को दिल्ली की जीत की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं |  सीजन की शुरुआती छह मैचों में से दिल्ली पांच मैच हारी थी |

इसके बाद ही गंभीर ने अपने खराब फॉर्म और टीम की हार को देखते हुए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी गई | कप्तानी छोड़ने के बाद गंभीर बाकी सभी लीग मैचों में टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे | लगातार सवाल उठ रहे थे कि आखिर गंभीर मैदान पर क्यों नहीं उतरे |

हिन्दुस्तान टाइम्स में लिखे कॉलम में गंभीर ने इस बारे में अपनी राय लोगों के सामने रखी | उन्होंने लिखा "लोग लगातार मुझसे सवाल कर रहे हैं कि कप्तानी छोड़ने के बाद मैंने मैच क्यों नहीं खेले | इसका जवाब साफ है अगर मुझे मौका मिलता तो मैं जरूर खेलता लेकिन ऐसा नहीं हुआ |"

गंभीर ने दिल्ली के खराब प्रदर्शन की वजह बताते हुए लिखा "हार के कई कारण थे, रबाडा और मोरिस जैसे अहम खिलाड़ियों का चोटिल होना, सही टीम संयोजन ना होना और गेंदबाजी के मामले में भी हम पीछे रहे जिसका खामियाजा टीम को चुकाना पड़ा |"

 
 

By Akshit vedyan - 23 May, 2018

    Share Via