IPL 2018: CSK v SRH- जानिए फाइनल में जगह बनाने के बाद क्या बोले धोनी

फाफ डूप्लेसिस | IANS

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज़ फाफ डूप्लेसिस के अहम मौके पर फॉर्म में वापस लौटने के की वजह से चेन्नई ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है| 42 गेंदों में 67 रनों की पारी खेलने वाले डूप्लेसिस ने हारी बाज़ी को जीतकर चेन्नई को 9वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुँचाया| उन्होंने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के लगाये|

मैच के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, "जब भी हम मैच जीतते हैं तो मैं हमेशा खुश होता हूं | हैदराबाद ने शानदार गेंदबाजी की | भुवी ने भी बहुत बढ़िया गेंदबाजी की और राशिद का उसे अच्छा साथ मिला| हमारे लगातार विकेट गिरते रहे | हालांकि, हमें जरूरी रन मिलते रहे, बीच में हमने तीन-चार विकेट गंवा दिए और इससे हम दबाव में आ गए |"

उन्होंने कहा कि "उनके पास रहस्मयी गेंदबाज है | इस तरह से जीतकर अच्छा लगा| लेकिन सबसे महत्वपूर्ण जो है वह है गेम से सीखना| यह लगातार अपना प्रदर्शन सुधारने के बारे में हैं | यह हमारी प्लेइंग इलेवन का सर्वश्रेष्ठ संयोजन है | पहले गेम से ही हमने कई गेंदबाजों को कई तरीके से इस्तेमाल किया है और अंत में सर्वश्रेष्ठ टीम तैयार की है |"

फाफ डुप्लेसिस की तारीफ के पुल बांधते हुए धोनी ने कहा, “अनुभव मायने रखता है | मैं हमेशा महसूस करता हूं कि आपको शरीर के बजाय मस्तिष्क को तैयार करना होता है | चोट किसी भी समय हो सकती है | इसमें अनुभव मायने रखता है | वह अद्भुत खिलाड़ी है | उसने निश्चित रूप से बेहतरीन बल्लेबाजी की | उम्मीद है कि फाइनल में भी उसका फॉर्म जारी रहेगा | हमारी टीम लगातार अच्छा कर रही है और जब बात आईपीएल की आती है तो यह नजर आता है |"

 
 

By Akshit vedyan - 23 May, 2018

    Share Via