चोट के बावजूद लॉर्ड्स में वेस्ट इंडीस के खिलाफ चैरिटी मैच में खेलेंगे शाहिद आफरीदी

शाहिद आफ़रीदी| Getty Images

घुटनें की चोट से झूझ रहे पूर्व पाकिस्तानी हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद आफरीदी ने साफ़ कर दिया है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड चैरिटी टी-20 मैच में शिरकत करेंगे | यह मैच कैरेबियाई द्वीपों में आए तूफान के बाद क्षतिग्रस्त हुए स्टेडियमों की मरम्मत के लिए पैसा जुटाने के लिए आयोजित किया जा रहा है |

31 मई को लॉर्ड्स में खेले जाने वाले इस मुकाबले से खुद के हटने का अफवाहों को विराम देते हुए आफरीदी ने ट्विटर के जरिए ऐलान किया |

उन्होंने लिखा है, ‘एक क्रिकेटर और मुस्लिम होने के नाते इस इस मुकाबले की पीछे की भावना का पूरा सम्मान करते हुए इसमें शिरकत जरूर करूंगा | मैं अपने डॉक्टर के बताए इलाज का पालन कर रहा हूं | अल्लाह ने मुझे जितनी भी शक्ति दी है उसका इस्तेमाल में लोगों की भलाई के लिए करना चाहता हूं |’

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की कप्तानी कार्लोस ब्रेथवेट के हाथों में होगी. क्रिस गेल, मार्लन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री और आंद्रे रसेल जैसे बड़े कैरेबियाई खिलाड़ी टीम में शामिल होंगे | भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक इस मुकाबले में वर्ल्ड इलेवन की ओर से भागीदारी करेंगे |

 
 

By Akshit vedyan - 22 May, 2018

    Share Via