IPL 2018 : दिल्ली डेयरडेविल्स को चीयरलीडर्स को खाने पर निमंत्रित करने पर मिली एसीयू से चेतवानी

दिल्ली डेयरडेविल्स | IANS

आईपीएल के साल 2013 के सीजन में हुए स्पॉट फिक्सिंग के मामले ने क्रिकेट के खेल पर दाग लगा दिया था |

इस विवाद के बाद से अब बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट यानी एसीयू भी बहुत ही सतर्कता बरतने लागि हैं और इन्हीं कोशिशों के चलते दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम भी एसीयू के निशाने पर आ गई है, जिसकी वजह चीयर लीडर्स है |

स्टेडियम पर मैदान की बाउंड्री पर रंगीन कपड़ों में टीम को चीयर करते हुए दर्शकों को क्रिकेट की रंगीन दुनिया का लुत्फ देने वाली इन चीयर लीडर्स के कारण दिल्ली की टीम को एसीयू से चेतावनी मिली है | दरअसल शुक्रवार को खेले गए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दिल्ली की टीम के आखिरी मुकाबले से पहले गुरुग्राम में दिल्ली की टीम के लिए एक डिनर का आयोजन किया गया था | इस दौरान दिल्ली की टीम के साथ जुड़ी चीयर लीडर्स को भी डिनर के लिए आमंत्रित किया गया था |

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार डिनर पर क्रिकेटरों के साथ चीयरलीडर्स की मौजूदगी एसीयू को रास नहीं आई और उन्होंने तुरंत ही दिल्ली की टीम के प्रबंधन टीम को चेतावनी जारी कर दी है | खबरों के अनुसार एसीयू ने इस बात की चर्चा बीसीसीआई से नहीं की हैं, लेकिन 2018 के सीजन के खत्म हो जाने के बाद वे बीसीसीआई की दी जाने वाली रिपोर्ट्स में इसकी चर्चा जरूर करेगी |

स्पॉट फिक्सिंग के हुए वाकये से पहले तक चीयर लीडर्स आईपीएल में मैच के बाद होने वाली पार्टीज का हिस्सा होती थीं, लेकिन अब खिलाड़ियों को टीम ऑफिशियल्स के अलावा किसी और के संपर्क में आने की मंजूरी नहीं दी जाती है |

 
 

By Pooja Soni - 22 May, 2018

    Share Via