पाकिस्तानी टीम के नए फील्डिंग कोच के लिए पीसीबी ने तीन नामों का किया चयन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय टीम के फील्डिंग कोच के लिए तीन नामों का चयन किया हैं |

इसके पहले ऑस्ट्रलियन स्टीव रिक्सन ने अपना अनुबंध आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया था | पीसीबी सूत्र के मुताबिक मौजूदा ट्रेनर ग्रांट लुडोन, इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर जेम्स फोस्टर और ऑस्ट्रेलिया के डीन वुडवर्ड नए कोच पद की दौड़ में शामिल किये गए हैं |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने बताया हैं कि, ‘‘रिक्सन ने अचानक से फैसला किया हैं कि निजी कारणों और पारिवारिक प्रतिबद्धताओं कि वजह से अपने पद पर अब बरकरार नहीं रह पाएंगे | परिणामस्वरूप अब बोर्ड को नए फील्डिंग कोच की तलाश करनी होगी, जो कि टीम के साथ अगले साल विश्व कप तक काम कर सके |"  रिक्सन का कार्यकाल टीम के साथ अगले महीने स्काटलैंड में होने वाली T20 सीरीज के साथ ही खत्म हो जायेगा |

मौजूदा समय में पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही हैं | इंग्लैंड दौरे पर दोनों ही टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जायेंगे | पहला मैच 24 मई से 28 मई तक लॉर्ड्स में खेला जायेगा और दूसरा मैच 1 जून से 5 जून तक लीड्स में खेला जाएगा | इसके बाद पकिस्तान कि टीम को 12 जून और 13 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ दो T20 मैच खेलना हैं |

इस सीरीज के बाद ही रिक्सन का अनुबंध भी खत्म हो जाएगा |   

 
 

By Pooja Soni - 22 May, 2018

    Share Via