IPL 2018 रविचंद्रन अश्विन ने किंग्‍स इलेवन पंजाब के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद टीम के समर्थकों का शुक्रिया अदा किया

रविचंद्रन अश्विन | IANS

कल (20 मई) को खेले गए आईपीएल 2018 के 56वें मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने किंग्‍स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से मात दी |  

और इसी के साथ भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नेतृत्व वाली टीम का प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी चकना चूर कर दिया | टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले, अश्विन ने एक अप्रत्याशित कप्तान होने का वादा किया था और काफी कुछ बहुत बोल्ड टिप्पणियां भी की थीं |

जिस तरह से पंजाब ने टूर्नामनेट में अपनी शुरुआत की थी उसे देखकर सभी ये लग रहा था की वे न सिर्फ प्‍लेऑफ में बल्कि टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचेंगे | लेकिन उनका विजयी रथ कुछ इस तरह से रुका कि वे न सिर्फ प्लेऑफ से ही नहीं बल्कि टूर्नामनेट से ही बाहर हो हाय |  

टूर्नामेंट के पहले छह मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब एक बहुत ही मज़बूत टीम नज़र आ रही थी | उन्होंने शुरुआत के खेले गए 6 में से 5 मैचों में जीत हासिल की थी | हालांकि, उन्होंने दूसरे दौर में अपनी इसी रफ़्तार को खो दिया था | वे केवल 8 में से सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल कर पाए थे | परिणामस्वरूप, उन्हें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर निकलना पड़ा |

यदि बड़े पैमाने पर देखा जाता है, तो उन्होंने अंक तालिका में रैंकिंग के मामले में ,अपने पिछले कुछ सीजन के मुकाबले कुछ ख़ास प्रगति नहीं की थीं | जाहिर हैं कि इस करारी हार को टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन सहित पंजाब के शिविर के लिए स्वीकार करना काफी कठिन रहा होगा |

हार के बाद अश्विन ने अपने ट्विटर पर किंग्स शिविर के समर्थकों का शुक्रिया अदा करते हुए टिप्पणी की हैं कि वह टूर्नामेंट के अगले संस्करण में किंग्स के लिए एक बेहतर प्रदर्शन के साथ आने की उम्मीद कर रहे हैं | 

 

 
 

By Pooja Soni - 21 May, 2018

    Share Via