ऑस्ट्रेलिया नहीं अब इस देश के क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे स्मिथ

स्टीव स्मिथ| Getty Images

बॉल टेंपरिंग मामले में फसने के बाद अपनी कप्तानी गवाने वाले और एक साल का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ अगले महीने से क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर वापसी कर सकते है| इस बार यह वापसी ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट मैदान पर नहीं बल्कि कनाडा के मैदान पर होगी

|एक खबर के अनुसार स्मिथ कनाडा में अगले महीने शुरू हो रहे ग्लोबल टी-20 कनाडा टूर्नामेंट के जरिये स्मिथ फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते है| यह टूर्नामेंट आईपीएल की तरह ही खेला जाता है| यह 18 जून से 16 जुलाई तक खेला जाएगा| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ पर बैन लगाते वक्त यह छूट दी थी कि वह क्लब क्रिकेट खेल सकते है|

स्मिथ के अलावा बॉल टेंपरिंग के मसले पर 12 महीने की पाबंदी झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की क्रिकेट के मैदान पर वापसी की भूमिका तैयार हो गई है| आस्ट्रेलियाई उपकप्तान रहे डेविड वॉर्नर सिडनी के रेंडविक पीटरशाम के लिये क्लब क्रिकेट खेलेंगे| वॉर्नर के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन वह क्लब क्रिकेट खेल सकते है|

वॉर्नर और स्मिथ पर 12 महीने और बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने की पाबंदी लगाई गई थी| इस वाकिए के सामने आने के बाद वॉर्नर ने कहा था कि अब वह क्रिकेट के मैदान पर वापसी की उम्मीद को चुके हैं| लेकिन अब जिस तरह से क्लब क्रिकेट में उनकी वापसी हो रही है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि देर-सबेर वह ऑस्ट्रेलियन टीम में भी वापसी करेंगे|

 
 

By Akshit vedyan - 19 May, 2018

    Share Via